February 1st week 2024 current affairs in Hindi | न्यू हिंदी करंट अफेयर्स
फरवरी के पहले सप्ताह के करंट अफेयर हिंदी में. आजकल किसी भी परीक्षा या फिर नौकरी या फिर स्कूलों में कहीं ना कहीं पर करंट अफेयर्स तो देखने को मिल ही जाते हैं. इसलिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होते हैं स्टूडेंट के लिए नौकरी के लिए जो तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यूपीएससी आईएएस वगैरा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी इसलिए हमने पर्याप्त और बेहतरीन करंट अफेयर्स कुछ के माध्यम से दिए हैं. जो की फ्यूचर में कहीं ना कहीं आपको काम आएंगे |
न्यू हिंदी करंट अफेयर्स फ़रवरी 2024
1➤ Q.1.हाल ही में राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया है ?
ⓑ 22 जनवरी
ⓒ 23 जनवरी
ⓓ इनमें से कोई नहीं
2➤ Q2.हाल ही में किसने ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ अभियान का उद्घाटन किया है ?
ⓑ जगदीप धनखड़
ⓒ एस जयशंकर
ⓓ इनमें से कोई नहीं
3➤ Q.3.हाल ही में किस देश ने अमेरिका के साथ टॉमहॉक मिसाइलें खरीदने के लिए समझौता किया है ?
ⓑ पाकिस्तान
ⓒ जापान
ⓓ इनमें से कोई नहीं
4➤ Q.4.हाल ही में 63वीं सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड’ की बैठक कहाँ हुयी है ?
ⓑ पुणे
ⓒ गुरुग्राम
ⓓ इनमें से कोई नहीं
5➤ Q.5.हाल ही में बैडमिंटन में इंडिया ओपन 2024 महिला एकल टाइटल किसने जीता है ?
ⓑ ताई त्यूजिंग
ⓒ पीवी सिंधु
ⓓ इनमें से कोई नहीं
6➤ Q.6.हाल ही में भारत ने किस देश को पीछे छोड़कर वैश्विक शेयर बाजार में चौथा स्थान हांसिल किया है ?
ⓑ जर्मनी
ⓒ हांगकांग
ⓓ इनमें से कोई नहीं
7➤ Q.7.हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहाँ ‘डिजिटल फॉरेंसिक उत्कृष्टता केंद्र’ का उद्घाटन किया है ?
ⓑ असम
ⓒ तेलंगाना
ⓓ इनमें से कोई नहीं
8➤ Q.8.हाल ही में 14वीं अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता कहाँ संपन्न हुयी है ?
ⓑ विशाखापट्टनम
ⓒ मुंबई
ⓓ इनमें से कोई नहीं
9➤ Q.9.हाल ही में रवि दहिया ने ‘ग्रैंड प्रिक्स डी फ्रांस’ में कौनसा पदक जीता है?
ⓑ स्वर्ण
ⓒ कांस्य
ⓓ इनमें से कोई नहीं
10➤ Q:10.हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ है ?
ⓑ ताजिखस्तान
ⓒ उज्वेकिस्तान
ⓓ इनमें से कोई नहीं
11➤ Q.11.हाल ही में भारत मिस्र संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘CYCLONE’ कहाँ शुरु हुआ है ?
ⓑ अशास
ⓒ उमरोई
ⓓ इनमें से कोई नहीं
12➤ Q:12.हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा ?
ⓑ राजस्थान
ⓒ बिहार
ⓓ इनमें से कोई नहीं
13➤ Q.13.हाल ही में ‘ममनी खाद्य महोत्सव’ कहाँ आयोजित किया गया है ?
ⓑ उत्तराखंड
ⓒ महाराष्ट्र
ⓓ इनमें से कोई नहीं
14➤ Q.14.हाल ही में भारत और किस देश के बीच मुक्त व्यापार समझौता संपन्न हुआ है ?
ⓑ स्विट्जलैंड
ⓒ अर्जेंटीना
ⓓ इनमें से कोई नहीं
15➤ Q.15.हाल ही में किसे भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है ?
ⓑ बालकृष्ण दोषी
ⓒ कर्पूरी ठाकुर
ⓓ सुधा मूर्ति
16➤ Q.16.हाल ही में सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरुस्कार 2024 के लिए चुना गया ?
ⓑ आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र
ⓒ गुजरात आपदा प्रबंधन संस्थान
ⓓ बटालियन राष्ट्रिय आपदा मोचन बल
17➤ Q.17.हाल ही में ICC ने वर्ष 2023 के लिए महिला T20I टीम की घोषणा की है, इसमें किस भारतीय को शामिल किया गया ?
ⓑ दीप्ती शर्मा
ⓒ हरमनप्रीत कौर
ⓓ शेफाली वर्मा
18➤ Q.18.Winter Youth Olympics 2024 में किस एकमात्र भारतीय खिलाड़ी ने हिस्सा लिया ?
ⓑ अरिक्त
ⓒ साहिल
ⓓ सत्येंद्र
19➤ Q.19.हाल ही में ‘Assam Braveheart lachit barphukan’ पुस्तक किसने लिखी है ?
ⓑ मनोज मुकुंद नरवने
ⓒ डॉ. मनसुख मांडविया
ⓓ अरप कुमार दत्ता
20➤ Q.20.हाल ही में सऊदी अरब के रियाद में जॉय अवार्ड 2024 से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला बनी ?
ⓑ दीपिका मिश्रा
ⓒ दिव्यकीर्ति सिंह
ⓓ सुधा मूर्ति
21➤ Q.21.हाल ही में ‘विश्वकर्मा श्रमिक कल्याण योजना’ कहाँ शुरू की गई ?
ⓑ राजस्थान
ⓒ छत्तीसगढ़
ⓓ मणिपुर
22➤ Q.22.गृहमंत्री अमित शाह ने ‘डिजिटल फोरेंसिक उत्कृष्टता केंद्र’ का उद्घाटन कहां किया
ⓑ लखनऊ
ⓒ गांधीनगर
ⓓ बेंगलुरु
23➤ Q.23.केंद्र सरकार ने हाल ही में कौन सी योजना शुरू की है?
ⓑ अबुआ आवास योजना
ⓒ गृह लक्ष्मी योजना
ⓓ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
24➤ Q.24.भारत-किर्गिस्तान के बीच 11वां खंजर अभ्यास किस राज्य में शुरू हुआ है?
ⓑ हिमाचल प्रदेश
ⓒ उत्तराखंड
ⓓ राजस्थान
25➤ Q.25.पर्यटन मंत्रालय के द्वारा भारत पर्व का आयोजन कहां किया जा रहा है?
ⓑ बेंगलुरु
ⓒ चेन्नई
ⓓ भोपाल
26➤ Q.26.BCCI के द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ द ईयर 2023 किसे चुना गया है?
ⓑ हार्दिक पांड्या
ⓒ रोहित शर्मा
ⓓ शुभमन गिल
27➤ Q.27.वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा इक्विटी बाजार कौन सा देश बन गया है?
ⓑ बांग्लादेश
ⓒ भारत
ⓓ दक्षिण अफ्रीका
28➤ Q.28.गैंडों के संरक्षण के लिए ‘राइनो टास्क फोर्स’ का गठन किस राज्य में किया जाएगा?
ⓑ बिहार
ⓒ झारखंड
ⓓ तेलंगाना
29➤ Q.29.भारत ने FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में कुल कितने मेडल जीते हैं?
ⓑ 30
ⓒ 28
ⓓ 26
30➤ Q.30.राजौरी चिकरी वुडक्राफ्ट और मुश्कबुदजी चावल का संबंध किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से है जिसे हाल ही में जीआई टैग दिया गया है?
ⓑ हरियाणा
ⓒ लद्दाख
ⓓ उत्तर प्रदेश
31➤ Q.31.कर्नाटक में हाथियों की संख्या कितनी पहुंच गई है?
ⓑ 6,395
ⓒ 5,395
ⓓ 3,395
32➤ Q.32.किस देश ने लूनर-25 मिशन लॉन्च किया गया है?
ⓑ जापान
ⓒ रूस
ⓓ अमेरिका
33➤ Q.33.यूक्रेन शांति वार्ता का आयोजन कहां किया गया है?
ⓑ कतर
ⓒ यूएई
ⓓ ओमान