Daily Current Affairs | 100 general knowledge questions and answers
न्यू बेस्ट करंट अफेयर्स 2024. 30 जनरल नॉलेज क्वेश्चन एंड आंसर्स इन करंट अफेयर्स के माध्यम से अपनी नॉलेज को बढ़ा सकते हैं और एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए इंपॉर्टेंट हो सकते हैं.
Daily Current Affairs
1➤ Q.1.हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार कहाँ पहली ‘जल मेट्रो सेवा’ शुरू करेगी ?
ⓑ प्रयागराज
ⓒ वाराणसी
ⓓ इनमें से कोई नहीं
2➤ Q.2.हाल ही में पुडुचेरी के नए मुख्य सचिव कौन बने हैं ?
ⓑ शरत चौहान
ⓒ तन्मय अग्रवाल
ⓓ इनमें से कोई नहीं
3➤ Q.3.हाल ही में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 कहाँ शुरू होगा ?
ⓑ मेघालय
ⓒ गोवा
ⓓ इनमें से कोई नहीं
4➤ Q.4.हाल ही में महिलाओं की एयर राइफल में सोनम मस्कर ने कौन स पदक जीता है ?
ⓑ कांस्य
ⓒ स्वर्ण
ⓓ इनमें से कोई नहीं
5➤ Q.5.हाल ही में किसे TRAI के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
ⓑ अनिल लाहोटी
ⓒ प्रथम सेन
ⓓ इनमें से कोई नहीं
6➤ Q.6.हाल ही में भारत की पहली मौखिक गर्भनिरोधक गोली बनाने वाले व्यक्ति का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?
ⓑ जेनिक सिनर
ⓒ डॉ नित्या आनंद
ⓓ इनमें से कोई नहीं
7➤ Q.7.हाल ही में गणतंत्र दिवस परेड 2024 में किस झांकी ने प्रथम स्थान हांसिल किया है ?
ⓑ केरल की झांकी
ⓒ उत्तर प्रदेश की झांकी
ⓓ इनमें से कोई नहीं
8➤ Q.8.हाल ही में किसने 2023 में वैश्विक वाहन निर्माता के रूप में अपना वर्चस्व बरकरार रखा है ?
ⓑ टोयोटा
ⓒ टाटा
ⓓ इनमें से कोई नहीं
9➤ Q.9.हाल ही में अजाली असौमनी किस देश के चौथी बार राष्ट्रपति चुने गये हैं?
ⓑ सूडान
ⓒ कोमोरोस
ⓓ इनमें से कोई नहीं
10➤ Q.10.हाल ही में एक समंदर मेरे अंदर नामक किताब किसने लिखी है ?
ⓑ श्रीजा अकुला
ⓒ प्रीति रजक
ⓓ इनमें से कोई नहीं
11➤ Q.11.हाल ही में गेल ने किस देश के साथ 10 वर्षीय एलएनजी समझौता किया है ?
ⓑ UAE
ⓒ ईरान
ⓓ इनमें से कोई नहीं
12➤ Q.12.हाल ही में ISRO कहाँ से INSAT-3DS उपग्रहे लांच करेगा ?
ⓑ चांदीपुर
ⓒ श्रीहरिकोटा
ⓓ इनमें से कोई नहीं
13➤ Q.13.हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को 10 साल की सजा सुनाई गयी है ?
ⓑ बांग्लादेश
ⓒ जापान
ⓓ इनमें से कोई नहीं
14➤ Q.14.हाल ही में L&T को कहाँ ‘सौर ऊर्जा संयंत्र’ स्थापित करने का आर्डर मिला है ?
ⓑ दुबई
ⓒ गांधीनगर
ⓓ इनमें से कोई नहीं
15➤ Q.15.हाल ही में क़तर ने किस देश के साथ 15 साल का गैस आपूर्ति समझौता किया है ?
ⓑ भारत
ⓒ बांग्लादेशी
ⓓ इनमें से कोई नहीं
16➤ Q.16.हाल ही में परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण कहाँ आयोजित किया गया है?
ⓑ कोलकाता
ⓒ मुंबई
ⓓ इनमें से काई नहीं
17➤ Q.17.ऑस्ट्रेलियन ओपन डेफ़ चेपियनशिप का खिताब किस भारतीय खिलाडी ने जीता?
ⓑ रजत सिन्हा
ⓒ आनंद वर्दे
ⓓ पृथ्वी शेखर
18➤ Q.18.अफ्रीकी देश कौमोरोस का राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया है ?
ⓑ अज़ाली असौमानी
ⓒ मोस्ताड्रोइन अब्दु
ⓓ हमादा मैडी
19➤ Q.19.किस राज्य सरकार ने ‘तघु बाण जाति द्रव्य क्राय’ (LABHA) योजना शुरू की है ?
ⓑ तमिलनाडु
ⓒ तेलंगाना
ⓓ ओडिशा
20➤ Q.20.टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
ⓑ विवेक सिंह मरकाम
ⓒ रमेश सिन्हा
ⓓ सत्यम कुमार पालीवाल
21➤ Q.21. किस भारतीय मुक्केबाज ने USA इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीती?
ⓑ शिव थापा
ⓒ मनदीप जांगड़ा
ⓓ विकास सिंह
22➤ Q.22.भारत में हर वर्ष शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
ⓑ 31 January
ⓒ 28 January
ⓓ 30 January
23➤ Q.23.हाल ही में किन राज्यों के मध्य पार्वती-कालीसिंध-चंबल-लिंक परियोजना के लिए समझौता हुआ?
ⓑ मध्यप्रदेश राजस्थान
ⓒ मध्यप्रदेश – गुजरात
ⓓ मध्यप्रदेश – महाराष्ट्र
24➤ Q.24.राष्ट्रपति द्वारा सतनाम संधू को राज्यसभा के लिए नामित किया, संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यसभा सदस्य नामित किये जाते है?
ⓑ Article 85
ⓒ Article 75
ⓓ Article 99
25➤ Q.25.चर्चा में रही श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की छात्रा सिमरन का सबंध किस क्षेत्र से है?।
ⓑ योगा
ⓒ क्रिकेट
ⓓ लम्बी कूद
26➤ Q.26.देश की पहली ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ की शुरुआत किस राज्य सरकार ने की है?
ⓑ बिहार
ⓒ पंजाब
ⓓ झारखण्ड
27➤ Q.27.हिम तेंदुआ रिपोर्ट 2024 के अनुसार भारत में हिम तेंदुआ की संख्या कितनी है?
ⓑ 728
ⓒ 725
ⓓ 718
28➤ Q.28.चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति सतनाम सिंह संधू किस सदन के लिए मनोनीत किया गया है?
ⓑ A और B दोनों
ⓒ राज्य सभा
ⓓ उपरोक्त में से कोई नहीं
29➤ Q.29.शरत चौहान कि केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव बने हैं?
ⓑ दिल्ली
ⓒ लद्दाख
ⓓ जम्मू कश्मीर
30➤ Q.30.किस संगठन ने भारत के मराठा सैन्य परिदृश्य को विश्व विरासत सूची में शामिल करने के लिए नामांकित किया है?
ⓑ यूनेस्को
ⓒ यूनिसेफ
ⓓ विश्व स्वास्थ्य संगठन