6 January Current Affairs 2024 | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi
यदि आप भी कर रहे हैं किसी न किसी एग्जाम की तैयारी तो आपके लिए Current Affairs बहुत ही इंपॉर्टेंट हो सकते हैं | हमने नीचे क्वेश्चन आंसर के रूप में करंट अफेयर रखे हैं जिनको आप आसानी से पढ़ कर के और याद कर के एग्जाम में टॉप कर सकते हैं, क्योंकि एग्जाम में पता नहीं कहां से कौन सा क्वेश्चन आ जाए. और यदि आप भी यूपीएससी या फिर किसी और एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए Current Affairs यह इंपॉर्टेंट हो सकते हैं.
1➤ Q.1.हाल ही में International Mind Body Wellness Day मनाया गया है ?
ⓑ 01 जनवरी
ⓒ 02 जनवरी
ⓓ इनमें से कोई नहीं
2➤ Q.2.हाल ही में किस देश का माउंट लेवोटोबी ज्वालामुखी फटा है ?
ⓑ इंडोनेशिया
ⓒ जापान
ⓓ इनमें से कोई नहीं
3➤ Q.3. हाल ही में पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहल्ला केंद्र शासित प्रदेश कौनसा बना है ?
ⓑ लद्दाख
ⓒ जम्मू कश्मीर
ⓓ इनमें से कोई नहीं
4➤ Q.4. हाल ही में हाल ही में किसे चाड के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है ?
ⓑ फेलिक्स त्सेसीकेदी
ⓒ रिचर्ड मार्श
ⓓ इनमें से कोई नहीं
5➤ Q.5. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश कैंसर से हुयी मौतों के मामले में एशिया में दसरे स्थान पर रहा है ?
ⓑ भारत
ⓒ चीन
ⓓ इनमें से कोई नहीं
6➤ .6. हाल ही में कौनसा देश स्क्वायर किलोमीटर ऐरे वेधशाला परियोजना में शामिल हो गया है ?
ⓑ बांग्लादेश
ⓒ भारत
ⓓ इनमें से कोई नहीं
7➤ Q.7. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है ?
ⓑ रणधीर जयसवाल
ⓒ अरिंदम बागची
ⓓ इनमें से कोई नहीं
8➤ Q.8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदाओं की पूर्व चेतावनी के लिए ‘राहत वाणी केंद्र’ लांच किया है ?
ⓑ उत्तराखंड
ⓒ हिमाचल प्रदेश
ⓓ इनमें से कोई नहीं
9➤ Q.9. हाल ही में उत्तर प्रदेश के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
ⓑ प्रयागराज
ⓒ अयोध्या
ⓓ इनमें से कोई नहीं
10➤ Q.10. हाल ही में NIVEA India ने किसे अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?
ⓑ आर के त्यागी
ⓒ गीतिका मेहता
ⓓ इनमें से कोई नहीं
11➤ Q.11. हाल ही में केनरा बैंक कहाँ अपना डेटा एनालिटिक्स सेंटर लांच करेगा ?
ⓑ मुंबई
ⓒ लखनऊ
ⓓ बेंगलुरु
12➤ Q.12. हाल ही में किसने पश्चिमी नौसेना कमान का कार्यभार संभाला है ?
ⓑ पृथ्वी सिंह
ⓒ विक्रमजीत सिंह
ⓓ इनमें से कोई नहीं
13➤ Q13. हाल ही में KIA इंडिया के नए CEO और प्रबंध निदेशक कौन बने हैं?
ⓑ ग्वांगगु ली
ⓒ डांग जून
ⓓ इनमें से कोई नहीं
14➤ Q.14. हाल ही में 100 अरब डॉलर की संपती रखने वाली दुनियां की पहली महिला कौन बनीं हैं ?
ⓑ रेखा झुंझुनवाला
ⓒ फ्रैंकोइस बेटेनकोर्ट
ⓓ इनमें से कोई नहीं
15➤ Q.15. हाल ही में IMF ने किस देश को 700 मिलियन डॉलर की किश्त जारी की है ?
ⓑ यूक्रेन
ⓒ श्री लंका
ⓓ इनमें से कोई नहीं
16➤ Q.16. हाल ही में किस देश की क्वीन माग्रेट II ने पद छोड़ने की घोषणा की है?
ⓑ डेनमार्क
ⓒ नॉर्वे
ⓓ इनमें से कोई नहीं
17➤ Q.17. गृह मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक साइबर क्राइम के मामले में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है ?
ⓑ केरल
ⓒ उत्तरप्रदेश
ⓓ राजस्थान
18➤ Q.18.विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?
ⓑ January 2
ⓒ January 1
ⓓ January 4
19➤ Q.19.”The Babri Masjid Ram Mandir Dilemma” नामक बुक किसके द्वारा लिखी गई है ?
ⓑ कृष्णकांत सिंह
ⓒ मेहुल सिंह
ⓓ विवेक अग्निहोत्री
20➤ Q.20.पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौनसा है ?
ⓑ अंडमान और निकोबार
ⓒ लक्ष्यद्वीप
ⓓ जम्मू कश्मीर
21➤ Q.21.हाल ही में साल्टन सागर में लिथियम भंडार मिला, साल्टन सागर कहा स्थित है ?
ⓑ एशिया
ⓒ उत्तर अमेरिका
ⓓ दक्षिण अमेरिका
22➤ Q.22.हाल ही में किस देश के क्रिकेट खिलाडी डेविड वार्नर ने सन्यास की घोषणा की ?
ⓑ ऑस्ट्रेलिया
ⓒ इंग्लैंड
ⓓ साउथ अफ्रीका
23➤ Q.23.हाल ही में एम.एस. स्वामीनाथन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
ⓑ थावर चंद गेहलोत
ⓒ चौधरी चरण सिंह
ⓓ प्रो. बी. आर. कम्बोज
24➤ Q.24.चर्चा में रहा कैमेलियन ट्रोजन (Chameleon Trojan) क्या है ?
ⓑ हार्डवेयर
ⓒ ऑपरेटिंग सिस्टम
ⓓ सॉफ्टवेयर
25➤ Q.25. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा दिया गया है?
ⓑ पंजाब
ⓒ हिमाचल प्रदेश
ⓓ हरियाणा
26➤ Q.26.हाल ही में फाल्कन 9 राकेट से लांच होने वाला भारत का पहला उपग्रह कौनसा है ?
ⓑ GSAT-17
ⓒ GSAT-18
ⓓ GSAT-20
27➤ Q.27.हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने हाइड्रोपोनिक कृषि के लिए इलेक्ट्रॉनिक मृदा विकसित की है?
ⓑ Norway
ⓒ Finland
ⓓ Denmark
28➤ Q.28.हाल ही में प्लास्टिक अपशिष्ट को रासायनिक रूप से पुनर्चक्रित कर ISCC+ प्रमाणन प्राप्त करने वाली पहली कंपनी कौन सी बन गई है ?
ⓑ RIL
ⓒ Adani Itd
ⓓ CSIR
29➤ Q.29.हाल ही में सैन्य अंतरिक्ष यान ‘X-37B किसने लांच किया ?
ⓑ ROSCOSMOS
ⓒ JAXA
ⓓ Space X
30➤ Q.30.हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा 18 Mn ton लिथियम भंडार कहां खोजा गया ?
ⓑ US
ⓒ Britain
ⓓ Argentina
31➤ Q.31.वर्ष 2023 में भारत में बाघों की मृत्यु के मामले में शीर्ष राज्य कौन सा है ?
ⓑ Madhya Pradesh
ⓒ Maharashtra
ⓓ Karnataka