22 & 23 February 2024 Current Affairs | for UPSC, BPSC, SSC, Other exams | Today Gk Questions and Answers in hindi

22 & 23 February 2024 Current Affairs | for UPSC, BPSC, SSC, Other exams | Today Gk Questions and Answers in hindi

22 & 23 February 2024 Current Affairs | for UPSC, BPSC, SSC, Other exams | Today Gk Questions and Answers in hindi

Today Gk Questions and Answers in hindi

1➤ Q.1.सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के किस अनुच्छेद का प्रयोग करते हुए फरवरी 2024 में चंडीगढ़ मेयर चुनाव के वोटों की रिकाउंटिंग करवाई और आप व कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार को विजेता घोषित किया?

ⓐ अनुच्छेद 142
ⓑ अनुच्छेद 161
ⓒ अनुच्छेद 144
ⓓ अनुच्छेद 213

➤ अनुच्छेद 142


2➤ Q.2.भारत में निजी कंपनी द्वारा पहली बार स्वदेशी सैन्य स्तर का जासूसी सैटेलाइट बनाया गया, इसके निर्माता का नाम बताएं?

ⓐ स्पेस एक्स
ⓑ टीएएसएल
ⓒ ब्लू ऑर्गिन
ⓓ एचएएल

➤ टीएएसएल


3➤ Q.3.बहुपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘मिलन-2024’ किस जगह फरवरी 2024 में आयोजित हुआ?

ⓐ मैसूर
ⓑ कोलकाता
ⓒ विशाखापत्तनम
ⓓ मुंबई

➤ विशाखापत्तनम


4➤ Q.4.77वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड (बाफ्टा पुरस्कार 2024) में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड किसे मिला?

ⓐ मेस्ट्रो
ⓑ पास्ट लाइव्स
ⓒ फ्लॉवर मून
ⓓ ओपेनहाइमर

➤ ओपेनहाइमर


5➤ Q.5.77वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड (बाफ्टा पुरस्कार 2024) में फिल्म ओपेनहाइमर ने सबसे ज्यादा कितने अवॉर्ड जीते हैं?

ⓐ सात
ⓑ पांच
ⓒ छह
ⓓ आठ

➤ सात


6➤ Q.6.किस भारतीय एक्ट्रेस को बाफ्टा अवॉर्ड समारोह में प्रेजेंटर बनने का जिम्मा निभाया ?

ⓐ रानी मुखर्जी
ⓑ दीपिका पादुकोण
ⓒ प्रियंका चोपड़ा
ⓓ एश्वर्या रॉय

➤ दीपिका पादुकोण


7➤ Q.7.बजट 2024-25 में बिहार सरकार ने कितने रुपए के खर्च का लक्ष्य रखा है?

ⓐ 2.46 लाख करोड़ रुपए
ⓑ 2.37 लाख करोड़ रुपए
ⓒ 2.78 लाख करोड़ रुपए
ⓓ 2.90 लाख करोड़ रुपए

➤ 2.78 लाख करोड़ रुपए


8➤ Q.8.बिहार सरकार ने बजट 2024-25 में राज्य के राजकोषीय घाटे (Fiscal deficit) का लक्ष्य GSDP का कितना प्रतिशत रखा है?

ⓐ 1.98%
ⓑ 2.47%
ⓒ 0.47%
ⓓ 2.98%

➤ 2.98%


9➤ Q.9.बजट 2024-25 में बिहार सरकार ने राज्य के ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GSDP) के ग्रोथ रेट का लक्ष्य कितना प्रतिशत रखा है ?

ⓐ 15.5%
ⓑ 10.7%
ⓒ 11.6%
ⓓ 9.8%

➤ 15.5%


10➤ Q.10.बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2023-24) के अनुसार 2022-23 में बिहार के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) की वृद्धि कितनी रही?

ⓐ 8.68%
ⓑ 10.64%
ⓒ 3.2%
ⓓ 11.49%

➤ 10.64%


11➤ Q.11.बिहार बजट 2024-25 के अनुसार राज्य पर कितना सार्वजनिक ऋण है?

ⓐ 1,97,908 करोड़
ⓑ 97,908 करोड़
ⓒ 2,97,908 करोड़
ⓓ 7,908 करोड़

➤ 2,97,908 करोड़


12➤ Q.12.बिहार बजट 2024-25 के अनुसार राज्य पर कितना सार्वजनिक ऋण है ?

ⓐ 8040 करोड़
ⓑ 15040 करोड़
ⓒ 2040 करोड़
ⓓ 5040 करोड़

➤ 5040 करोड़


13➤ Q.13.भारतीय सेना के नए उप प्रमुख कौन बने ?

ⓐ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी
ⓑ लेफ्टिनेंट जनरल सुचिन्द्र कुमार
ⓒ लेफ्टिनेंट जनरल सहाय कुमार
ⓓ लेफ्टिनेंट जनरल विनोद साहू

➤ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी


14➤ Q.14.’स्वर्ग का मार्ग’ (Road to heaven) भारत में किस जगह स्थित सड़क को कहा जा रहा है?

ⓐ श्रीनगर
ⓑ कच्छ का रण
ⓒ कन्याकुमारी
ⓓ लद्दाख

➤ कच्छ का रण


15➤ Q.15.हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (जनवरी-फरवरी में जारी) के अनुसार दुनिया के शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में पहला स्थान किन देशों को मिला?

ⓐ फ्रांस, जर्मनी
ⓑ सिंगारपुर, स्पेन
ⓒ इटली, जापान
ⓓ उपरोक्त सभी

➤ उपरोक्त सभी


16➤ Q.16.हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (जनवरी-फरवरी में जारी) के अनुसार दुनिया के शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में भारत की रैंक बताएं ?

ⓐ 75
ⓑ 50
ⓒ 85
ⓓ 90

➤ 85


17➤ Q.17.समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला पहला ऑर्थोडॉक्स (रुढीवादी) ईसाई देश कौन है?

ⓐ ग्रीस
ⓑ रूस
ⓒ फिनलैंड
ⓓ बेल्जियम

➤ ग्रीस


18➤ Q.18.ICC ने मैच फिक्सिंग के आरोप में यूनाइटेड किंगडम के क्रिकेटर – रिजवान जावेद पर कितने वर्ष का प्रतिबंध लगाया?

ⓐ 7 वर्ष
ⓑ 17% वर्ष
ⓒ 12% वर्ष
ⓓ 6 वर्ष

➤ 17% वर्ष


19➤ Q.19.विश्व सामाजिक न्याय दिवस कब मनाया जाता है?

ⓐ 19 फरवरी
ⓑ 18 फरवरी
ⓒ 20 फरवरी
ⓓ 21 फरवरी

➤ 20 फरवरी


20➤ Q.20.छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती वर्ष 2024 में कब मनाई गई?

ⓐ 18 फरवरी
ⓑ 21 फरवरी
ⓒ 20 फरवरी
ⓓ 19 फरवरी

➤ 19 फरवरी


21➤ Q.21.विश्व पैंगोलिन दिवस (World Pangolin Day) कब मनाया जाता है?

ⓐ फरवरी का तीसरा शनिवार
ⓑ फरवरी का पहला शनिवार
ⓒ फरवरी का दूसरा शनिवार
ⓓ फरवरी का चौथा शनिवार

➤ फरवरी का तीसरा शनिवार


22➤ Q.22.मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) दिवस कब मनाया जाता है?

ⓐ 21 फरवरी
ⓑ 19 फरवरी
ⓒ 20 फरवरी
ⓓ 22 फरवरी

➤ 19 फरवरी


23➤ Q.23.इसरो ने GSLV-F14 रॉकेट से सैटेलाइट INSAT-3DS को फरवरी 2024 में लॉन्च किया, यह किस तरह का सैटेलाइट है ?

ⓐ सैन्य खुफिया
ⓑ टेलिकम्यूनिकेशन
ⓒ मौसम विज्ञान
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ मौसम विज्ञान


24➤ Q.24.इसरो ने किस रॉकेट का उपनाम ‘नॉटी बॉय’ से बदलकर ‘डिसिप्लिन्ड बॉय’ कर दिया?

ⓐ PSLV
ⓑ GSLV
ⓒ GGSV
ⓓ उपरोक्त सभी

➤ GSLV


25➤ Q.25.एयरपोर्ट पर दुनिया का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट भारत में कहां स्थापित करने के लिए BPCL और CIAL ने MoU साइन किया?

ⓐ कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट
ⓑ गया एयरपोर्ट
ⓒ चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
ⓓ कैंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

➤ कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट


26➤ Q.26.’सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024′ में अधिकतम सजा का क्या प्रावधान है ?

ⓐ नौ साल कैद और 50 लाख जुर्माना
ⓑ दस साल कैद और न्यूनतम एक करोड़ जुर्माना
ⓒ आठ साल कैद और 2 करोड़ जुर्माना
ⓓ सात साल कैद और 20 लाख जुर्माना

➤ दस साल कैद और न्यूनतम एक करोड़ जुर्माना


27➤ Q.27.भारत में कहां पहला ‘फ्रेंच फिल्म महोत्सव’ कहां शुरू हुआ?

ⓐ पटना
ⓑ मुंबई
ⓒ कोलकाता
ⓓ नई दिल्ली

➤ कोलकाता


28➤ Q.28.किस अफ्रीकी देश की संसद ने बलात्कारियों को सर्जरी और केमिकल – के जरिए बधिया (नपुंसक) करने का बिल पारित किया?

ⓐ नाइजीरिया
ⓑ तंजानिया
ⓒ इथियोपिया
ⓓ मेडागास्कर

➤ मेडागास्कर


29➤ Q.29.पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट लगाकर कितने यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई ?

ⓐ प्रतिमाह 300 यूनिट
ⓑ प्रतिमाह 200 यूनिट
ⓒ प्रतिमाह 400 यूनिट
ⓓ प्रतिमाह 100 यूनिट

➤ प्रतिमाह 300 यूनिट


30➤ Q.30.किसने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का दावा किया?

ⓐ जिब्रान राका
ⓑ प्रबोवो सुबिआंतो
ⓒ सुहार्तो
ⓓ अनीस बसवेदान

➤ प्रबोवो सुबिआंतो


31➤ Q.31.इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का दावा करने वाले प्रबोवो सुबिआंतो के किस तानाशाह से पारिवारिक संबंध हैं ?

ⓐ अब्दुर्रहमान वाहिद
ⓑ सुकर्णो
ⓒ सुहातों
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ सुहातों


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top