4 March 2024 Current Affairs | Daily Current Affairs | UPSC BPSC SSC Railway Exams | Gk Questions and Answers in hindi
1➤ Q.1.हाल ही में ‘DGCA ने किस कंपनी पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?
ⓑ IndiGo
ⓒ Spicejet
ⓓ इनमें से कोई नहीं
2➤ Q.2.हाल ही में पहले स्वदेशी रूप से निर्मित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
ⓑ गुजरात
ⓒ महाराष्ट्र
ⓓ इनमें से कोई नहीं
3➤ Q.3.हाल ही में कहाँ महाराणा प्रताप की 21 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है ?
ⓑ प्रयागराज
ⓒ हैदराबाद
ⓓ इनमें से कोई नहीं
4➤ Q.4.हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
ⓑ LPU
ⓒ गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी
ⓓ इनमें से कोई नहीं
5➤ Q.5.हाल ही में भारत और किस देश के बीच अहत्वपूर्ण द्विपक्षीय ‘समुद्र लक्षण अभ्यास’ आयोजित हुआ है ?
ⓑ मलेशिया
ⓒ थाईलैंड
ⓓ इनमें से कोई नहीं
6➤ Q.6.हाल ही में पलाश पुष्प महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
ⓑ वाराणसी
ⓒ दिल्ली
ⓓ इनमें से कोई नहीं
7➤ Q.7.हाल ही में ‘एस रवींद्रन’ को किस बैंक का अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
ⓑ कोटक बैंक
ⓒ यस बैंक
ⓓ इनमें से कोई नहीं
8➤ Q.8.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया है ?
ⓑ झारखंड
ⓒ बिहार
ⓓ इनमें से कोई नहीं
9➤ Q.9.हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल ‘अजीज कुरैशी का निधन हुआ है ?
ⓑ महाराष्ट्र
ⓒ उत्तर प्रदेश
ⓓ इनमें से कोई नहीं
10➤ Q.10.हाल ही में 05 करोड़ ‘आयुष्मान कार्ड’ बनाने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है ?
ⓑ आंध्र प्रदेश
ⓒ बिहार
ⓓ इनमें से कोई नहीं
11➤ Q.11.हाल ही में किसे संसद सरक्षा का प्रमुख बनाया गया है ?
ⓑ अनुराग अग्रवाल
ⓒ रवीन्द्र कुमार
ⓓ इनमें से कोई नहीं
12➤ Q.12.हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किए हैं ?
ⓑ 250 करोड़
ⓒ 150 करोड़
ⓓ इनमें से कोई नहीं
13➤ Q.13.हाल ही में ईरान ने किस देश से घरेल रूप से विकसित इमेजिंग उपग्रह लांच किया है ?
ⓑ जापान
ⓒ फ्रांस
ⓓ इनमें से कोई नहीं
14➤ Q.14.हाल ही में कहाँ चापचारकट त्यौहार मनाया गया है ?
ⓑ मेघालय
ⓒ नागालैंड
ⓓ इनमें से कोई नहीं
15➤ Q.15.हाल ही में जेके यूथ कानक्लेव 2024′ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
ⓑ मुंबई
ⓒ जम्मू
ⓓ इनमें से कोई नहीं
16➤ Q.16.1 करोड़ घरों को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिये केंद्र सरकार ने 2024 में किस योजना की शुरुआत की हैं?
ⓑ प्रधानमंत्री गरीब आवास कल्याण योजना
ⓒ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
ⓓ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना
17➤ Q.17.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक करोड़ घरों में छतों पर सौर पैनल स्थापित करने के उद्देश्य से 2024 में किस योजना की शुरुआत की है ?
ⓑ हर घर सौर प्रणाली योजना
ⓒ हर घर बिजली योजना
ⓓ प्रधानमंत्री घर आवास योजना
18➤ Q.18.NHAI ने ‘इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली’ की दक्षता बढ़ाने तथा टोल प्लाजा पर निर्बाध आवाजाही की सुविधा प्रदान करने के लिए 2024 में किस पहल का शुभारंभ किया है?
ⓑ एक वाहन, एक FASTag
ⓒ एक कार्ड, एक वाहन
ⓓ एक टोल, एक FASTag
19➤ Q.19.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पृथ्वी विज्ञान के अध्ययन और समझ को विकसित करने के उद्देश्य से 2024 में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की किस व्यापक योजना को लॉन्च किया है ?
ⓑ PRITHvi Urja
ⓒ Prithvi Vigyan
ⓓ Prithvi Sudhar
20➤ Q.20.PM मोदी ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)’ का विस्तार कब तक करने का ऐलान किया हैं?
ⓑ 2025
ⓒ 2024
ⓓ 2028
21➤ Q.21.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 2023 में किस योजना को शुरू किया है ?
ⓑ PM मिष्टी योजना
ⓒ नया सवेरा योजना
ⓓ नई स्वर्णिमा योजना
22➤ Q.22.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के समुद्र तट पर मैंग्रोव वृक्षारोपण की सुविधा प्रदान करने के लिए 2023 में किस योजना को शुरू किया है?
ⓑ मिष्टी योजना
ⓒ धरोहर योजना
ⓓ समृद्धि योजना
23➤ Q.23.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रामसर स्थलों के संरक्षण लिए’ 2023 में किस योजना को शुरू किया है ?
ⓑ उज्ज्वल भारत योजना
ⓒ अमृत धरोहर योजना
ⓓ मिष्टी (MISHTI) योजना
24➤ Q.24.पर्यावरण संरक्षण और मवेशी के गोबर के प्रबंधन के लिए ‘केंद्र सरकार’ ने 2023 में किस योजना को शुरू किया है ?
ⓑ उत्कृष्टता केंद्र योजना
ⓒ अमृत धरोहर योजना
ⓓ गोबर-धन योजना
25➤ Q.25.’2 करोड़ महिलाओं’ को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 2023 में किस योजना को शुरू किया है ?
ⓑ सुरक्षित मातृत्व योजना
ⓒ महिला स्वर्णिमा योजना
ⓓ महिला प्रमाणपत्र योजना
26➤ Q.26.केंद्र सरकार ने वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करने के लिए 2023 में किस योजना को मंजूरी दी है ?
ⓑ PM प्रणाम योजना
ⓒ PM नमस्ते योजना
ⓓ PM उज्ज्वला योजना
27➤ Q.27.’व्यापारियों के एकाधिकार’ को तोड़ने के लिए कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2023 में किस योजना को शुरू करने की घोषणा की है ?
ⓑ नई स्वर्णिमा योजना
ⓒ PM किसान भाई योजना)
ⓓ मेरा युवा भारत योजना
28➤ Q.28.केंद्र सरकार ने कर अनुपालन में सुधार के लिए वर्ष 2023 में किस चालान प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है ?
ⓑ विश्वकर्मा श्रम योजना
ⓒ नई स्वर्णिमा योजना
ⓓ मेंरा बिल मेरा अधिकार योजना
29➤ Q.29.अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए ‘अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय’ ने 2023 में किस योजना को शुरू किया है ?
ⓑ नई शिक्षा
ⓒ नया रास्ता
ⓓ नया उजाला
30➤ Q.30.भारत में व्यवसाय बढ़ाने और मेगा पार्क विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 में 7 राज्यों में किस योजना को शुरू करने की घोषणा की है?
ⓑ PM मित्र योजना
ⓒ PM प्रणाम योजना
ⓓ PM उज्ज्वला योजना
31➤ Q.31.अनुसूचित जाति श्रेणी के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 2022 में किस योजना को शुरू किया है ?
ⓑ नमस्ते योजना
ⓒ श्रेष्ठ योजना
ⓓ उजाला योजना