18 February 2024 Current Affairs | Daily Current Affairs | Today Current Affairs | Gk Questions and answers in hindi

18 February 2024 Current Affairs | Daily Current Affairs | Today Current Affairs | Gk Questions and answers in hindi

Gk Questions and answers in hindi

1➤ Q.1.हाल ही में ‘विश्व मानव विज्ञान दिवस’ कब मनाया गया है ?

ⓐ 15 फरवरी
ⓑ 14 फरवरी
ⓒ 13 फरवरी
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ 15 फरवरी


2➤ Q.2.हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का शुभारंभ हुआ है ?

ⓐ बिहार
ⓑ राजस्थान
ⓒ छत्तीसगढ़
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ राजस्थान


3➤ Q.3.हाल ही में किस देश में 16वीं विश्व सामाजिक मंच’ की बैठक शुरू हुयी है ?

ⓐ चीन
ⓑ जापान
ⓒ नेपाल
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ नेपाल


4➤ Q.4.हाल ही में प्रबोवो सुबियांतो किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?

ⓐ इंडोनेशिया
ⓑ यमन
ⓒ फ़िनलैंड
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ इंडोनेशिया


5➤ Q.5.हाल ही में भारत और किस देश के केंद्रीय बैंकों ने UPI-NPI को जोड़ने के लिए समझौता किया है ?

ⓐ बांग्लादेश
ⓑ नेपाल
ⓒ क़तर
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ नेपाल


6➤ Q.6.हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ‘बीएसई एक्सपो 2024’ का उद्घाटन किया है?

ⓐ निर्मला सीतारमण
ⓑ डॉ एस जयशंकर
ⓒ अनुराग ठाकुर
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ अनुराग ठाकुर


7➤ Q.7.हाल ही में जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम कौनसे स्थान पर रही है ?

ⓐ 117वें
ⓑ 112वें
ⓒ 115वें
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ 117वें


8➤ Q.8.हाल ही में भारतीय हैमर थ्रोअर रचना कुमारी पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है ?

ⓐ 07
ⓑ 12
ⓒ 05
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ 12


9➤ Q.9.हाल ही में नौसेना अभ्यास मिलन का 12वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

ⓐ जैसलमेर
ⓑ कटक
ⓒ विशाखापट्टनम
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ विशाखापट्टनम


10➤ Q.10.हाल ही में किस बैंक ने ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रोद्योगिकी बैंक’ का पुरस्कार जीता है ?

ⓐ साउथ इंडियन बैंक
ⓑ ICICI बैंक
ⓒ HDFC बैंक
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ साउथ इंडियन बैंक


11➤ Q.11.हाल ही में किस राज्य में कोमुरावेली रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी गयी है?

ⓐ तमिलनाडु
ⓑ तेलंगाना
ⓒ आंध्र प्रदेश
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ तेलंगाना


12➤ Q.12.हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दसरे खिलाड़ी कौन बने हैं?

ⓐ मो. शिराज
ⓑ मो. शमी
ⓒ आर आश्विन
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ आर आश्विन


13➤ Q.13.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी किस राज्य में ‘बीर लाचिन बरफकन’ की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे ?

ⓐ असम
ⓑ छत्तीसगढ़
ⓒ झारखंड
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ असम


14➤ Q.14.हाल ही में बोइंग डिफेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक कौन बने हैं?

ⓐ वीरेंद्र बंसल
ⓑ निखिल जोशी
ⓒ अनुराग मित्तल
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ निखिल जोशी


15➤ Q.15.हाल ही में सिक्किम सरकार ने किसके सहयोग से ‘सिक्किम इंस्पायर’ पहल की शुरुआत की है ?

ⓐ NDB
ⓑ ADB
ⓒ वर्ल्ड बैंक
ⓓ इनमें से कोई नहीं

➤ वर्ल्ड बैंक


16➤ Q.16.टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज कौन है ?

ⓐ रविंद्र जडेजा
ⓑ अनिल कुंबले
ⓒ जसप्रीत बुमराह
ⓓ आर आश्विन

➤ आर आश्विन


17➤ Q.17.ISRO द्वारा INSAT 3DS उपग्रह किस लॉन्डिंग व्हीकल से लांच किया जायेगा ?

ⓐ GSLV-F14
ⓑ PSVLV-F14
ⓒ GSLV-C99
ⓓ PSLV-C55

➤ GSLV-F14


18➤ Q.18.किस राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरसिंगसर सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया ?

ⓐ हरियाणा
ⓑ राजस्थान
ⓒ बिहार
ⓓ मध्य प्रदेश

➤ राजस्थान


19➤ Q.19.’INS जटायु’ नेवल बेस कहा बनाया जायेगा ?

ⓐ अंडमान एवं निकोबार
ⓑ गुजरात
ⓒ लक्षद्वीप
ⓓ पश्चिमबंगाल

➤ लक्षद्वीप


20➤ Q.20.59वें दक्षिण पूर्व एशियाई सेंट्रल बैंक गवर्नर सम्मेलन का आयोजन कहा किया गया ?

ⓐ नई दिल्ली
ⓑ हैदराबाद
ⓒ पुणे
ⓓ मुंबई

➤ मुंबई


21➤ Q.21.नंद किशोर यादव किस राज्य के विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किये गए ?

ⓐ बिहार
ⓑ राजस्थान
ⓒ उत्तरप्रदेश
ⓓ झारखण्ड

➤ बिहार


22➤ Q.22.IRCTC का Chairman and MD किसे नियुक्त किया गया है ?

ⓐ निशांत केवल
ⓑ संजय कुमार जैन
ⓒ विवेक कुमार यादव
ⓓ रोहित जावा

➤ संजय कुमार जैन


23➤ Q.23.हाल ही में किये गए बदलावों के बाद दादा साहब फाल्के पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती है ?

ⓐ 10 लाख
ⓑ 20 लाख
ⓒ 15 लाख
ⓓ 25 लाख

➤ 15 लाख


24➤ Q.24.किस मंत्रालय ने ‘E-Jagriti Portal लांच किया है ?

ⓐ Ministry of Cooperation
ⓑ Ministry of Agriculture & Farmers Welfare
ⓒ Ministry of Women and Child Development
ⓓ Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution

➤ Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution


25➤ Q.25.International Childhood Cancer Day कब मनाया जाता है ?

ⓐ 15 फरवरी
ⓑ 13 फरवरी
ⓒ 14 फरवरी
ⓓ 16 फरवरी

➤ 15 फरवरी


26➤ Q.26.हाल ही में किस खिलाड़ी ने ‘ITF विश्व चैम्पियन पुरुस्कार 2023’ जीता ?

ⓐ आर्यना सबालेंका
ⓑ नोवाक जोकोविच
ⓒ उपर्युक्त दोनों
ⓓ इनमें से कोई नही

➤ उपर्युक्त दोनों


27➤ Q.27.हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहां पर दुनिया के सबसे बड़े योग सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का उ‌द्घाटन किया ?

ⓐ Indore
ⓑ Varanasi
ⓒ Lucknow
ⓓ Jaipur

➤ Varanasi


28➤ Q.28.हाल ही में विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में दुनिया में प्रेक्षण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता कौन सा देश है ?

ⓐ Mexico
ⓑ Australia
ⓒ China
ⓓ India

➤ India


29➤ Q.29.हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले में भारत में पहले स्थान पर कौन है ?

ⓐ Hyderabad
ⓑ Mumbai
ⓒ Bengaluru
ⓓ Chennai

➤ Hyderabad


30➤ Q.30.FIH men’s junior hockey world cup – 2023 किसने जीता ?

ⓐ Brazil
ⓑ Germany
ⓒ France
ⓓ Argentina

➤ Germany


31➤ Q.31.हाल ही में 26वां World women’s handball championship 2023 का खिताब किसने जीता ?

ⓐ Denmark
ⓑ Sweden
ⓒ France
ⓓ Norway

➤ France


32➤ Q.32.हाल ही में मिश्र के राष्ट्रपति कौन बने हैं ?

ⓐ मोहम्मद मुईजजू
ⓑ सुल्तान इब्राहीम
ⓒ रॉबर्ट फीको
ⓓ अब्दुल फतेह अल सिसी

➤ अब्दुल फतेह अल सिसी


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top